अजमेर : दो सूने मकानों में हुई चोरी की वारदात, चोरों ने किया 4 लाख का माल साफ

By: Ankur Thu, 07 Jan 2021 1:20:52

अजमेर : दो सूने मकानों में हुई चोरी की वारदात, चोरों ने किया 4 लाख का माल साफ

रामगंज इलाका स्थित जवाहर की नाड़ी हरिओम काॅलाेनी में चाेराें ने दाे सूने मकानाें में वारदात काे अंजाम देकर करीब चार लाख रुपए कीमत के जेवरात, नकदी सहित अन्य सामान साफ कर दिया। जिन मकानाें में वारदात हुई, उनमें से एक मकान रिटायर्ड पुलिसकर्मी का है। वारदात के समय दाेनाें परिवार कहीं गए हुए थे, मकान सूने थे। चाेराें ने सूनेपन का फायदा उठाकर वारदात काे अंजाम दिया। पीड़िताें की रिपाेर्ट पर पुलिस ने माैका मुआयना मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक जवाहर की नाड़ी निवासी जीआरपी से रिटायर्ड जगदीश और हरिओम काॅलाेनी निवासी रेखा के सूने मकानाें में चाेराें ने वारदात काे अंजाम दिया। शातिर चाेर पुलिसकर्मी के मकान से ब्रांडेड कपड़े, 20-25 हजार रुपए की नकदी, चांदी के पूजा के बर्तन सहित करीब 80 हजार रुपए कीमत का सामान चुराकर ले गए। जबकि रेखा के मकान से चाेर 1.30 लाख रुपए की नकदी, साेने का हार, झुमके, मांदलिया, सेटअप बाॅक्स सहित अन्य करीब 3.20 लाख रुपए कीमत का सामान चुराकर ले गए। दाेनाें मकान सूने थे।

कुएं में पड़ा मिला था चाेरी का सामान रामगंज क्षेत्र में चाेरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनाें ही अजयनगर सहित आसपास के क्षेत्राें में आधा दर्जन चाेरी की वारदातें हुई थीं। पुलिस ने पड़ताल की ताे क्षेत्र के एक कुएं से चाेरी का माल बरामद हुआ। इनमें एलईडी, कूलर, गैस सिलेंडर, टीवी सहित अन्य घरेलू सामान शामिल है।

ये भी पढ़े :

# अजमेर सहित पांच निकायों में 28 जनवरी को होंगे चुनाव, भाजपा और कांग्रेस दिखाएगी पूरा दमखम

# जोधपुर : ट्रेन टिकटों की कालाबाजारी, मोबाइल की दुकान से मिले 1.15 लाख रुपए के टिकट

# जोधपुर : दुकान में नकदी के साथ एटीएम की चोरी, कार्ड ब्लॉक कराने के चक्कर में ही ऑनलाइन ठगी

# राजस्थान : लॉकडाउन ने घटाया सड़क हादसों का आंकड़ा, मरने वालों में आई 15% की कमी

# भीलवाड़ा : 48 घंटे में गिरफ्तार हुआ थाने की दीवार फांद कर भागने वाला आरोपी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com